मस्तिष्क
- धुँआ-रहित तंबाकू के कारण कैसर होता है।
- तंबाकू चबाने से कैंसर की शुरुआत युवा अवस्था से हो सकती है।
यह अभियान 27 वर्षीय एक ऐसी स्त्री सुनीता तोमर के व्यक्तिगत साक्ष्य को दर्शाता है, जो पत्नी और माँ है। चबाने वाली तंबाकू का उपयोग करने के बाद उसे मुँह का कैंसर हो गया। सुनीता मध्य प्रदेश में अपने ट्रक ड्राइवर पति, अपने 12 और 13 वर्ष के बच्चों तथा अपना सास-ससुर के साथ रहती है। विज्ञापन कैंसर में होने वाली वृद्धि और उसके मुँह के एक हिस्से को निकालने के लिए शल्य-चिकित्सा के पहले और बाद में सुनीता को दर्शाता है। वह इस बात का वर्णन करती है कि तंबाकू के उसके जीवन और चेहरे-मोहरे पर कहर बरपा करने से पहले वह कितनी प्रसन्न थी और कैसे उसने मुँह का कैंसर विकसित होने की कभी प्रत्याशा ही नही की थी। विज्ञापन तंबाकू का उपयोग करने के खिलाफ चेतावनी के साथ समाप्त होता है।
पार्श्व स्वरः मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरा जीवन ऐसा मोड़ लेगा। मेरा जीवन कितनी अच्छी तरह से चल रहा था, एक अच्छे आदमी से शादी हुई थी, दो प्यारे-प्यारे बच्चे थे लेकिन तंबाकू ने इस सबको बदलकर रख दिया। अब इस बढ़ते हुए कैंसर को मेरे चेहरे से काट कर अलग करना होगा। कुछ भी तो पहले जैसा नहीं रहेगा। तंबाकू ने मेरा जीवन तबाह कर दिया।
वाइटल स्ट्रैटिजीज़ का स्वामित्व व इसके द्वारा उपलब्ध