तंबाकू से पीड़ित लोगों की आवाजें-3
- धूम्रपान के कारण धमनीकलाकाठिन्य होता है।
2- धूम्रपान के कारण आपको गंभीर शल्य-चिकित्सा करवानी पड़ सकती है
3- धूम्रपान न केवल आपको बल्कि आपके परिवार को भी प्रभावित करता है।
विज्ञापन 17 वर्ष की उम्र धूम्रपान करने वाले वासिल की कहानी बताता है, जिसकी जाँच किये जाने पर उसे धमनीकलाकाठिन्य से ग्रस्त पाया गया। उसकी पत्नी का साक्ष्य।
पत्नीः पूरे जीवन भर मैं उसके धूम्रपान को लेकर उसके साथ लड़ी। वह एक दिन में दो डिब्बी सिगरेट पी जाया करता था। डॉक्टर हमारे पास आया। उसने हमें बताया, "फौरन ऑपरेशन किये जाने की जरूरत है।" उसे तीन काफी बड़े चीरे लगाये जाने थे और उसके शरीर में कृत्रिम शिराएं प्रत्यारोपित की जानी थीं। इसके कारण उसे भला-चंगा होने में तीन महीनों का समय लगा। इसे भूल जाने में ही भलाई है ... जब आप धूम्रपान करते हैं तो आप न केवल स्वयं को वरन अपने प्रियजनों को भी सजा देते हैं।